Nojoto: Largest Storytelling Platform

जा रही हो गैरों से मिलने जानेमन,, और किसी के दामन

जा रही हो गैरों से मिलने जानेमन,,
और किसी के दामन में खिलने जानेमन।।

पहले देखा बातें की और प्यार हो गया,,
गुस्ताखी कर दी थी ये दिल ने जानेमन।।

मरूंगा तेरे नाम की चादर ओढ़ के खुद पे,,
दे आया हूं दर्ज़ी को सिलने जानेमन।।

लफ्ज़ करेंगे मदद तेरी शायरदीवाने,,
पैर कलम के लगे है खुद हिलने जानेमन।।
#शायरदीवाना💔💔💔

©Piyush Bansal (Shayardeewana)😊 जानेमन -शायरदीवाना💔💔

#apart
जा रही हो गैरों से मिलने जानेमन,,
और किसी के दामन में खिलने जानेमन।।

पहले देखा बातें की और प्यार हो गया,,
गुस्ताखी कर दी थी ये दिल ने जानेमन।।

मरूंगा तेरे नाम की चादर ओढ़ के खुद पे,,
दे आया हूं दर्ज़ी को सिलने जानेमन।।

लफ्ज़ करेंगे मदद तेरी शायरदीवाने,,
पैर कलम के लगे है खुद हिलने जानेमन।।
#शायरदीवाना💔💔💔

©Piyush Bansal (Shayardeewana)😊 जानेमन -शायरदीवाना💔💔

#apart