Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मुड कर.. कुछ क़दम मेरी ओर चल कर..... थोड़ा बै

तुम मुड कर..

कुछ क़दम मेरी ओर चल कर..... 

थोड़ा बैठ कर..

मुझसे नज़रें मिला कर..

कुछ यूँ कह जाओ की ,

वो जो आफ़त थी..की  ,

धड़कनें सँभालूँ या साँस क़ाबू में करूँ..?

सब सीख जाऊँ..

की ,

सीख जाऊँ...

कैसे इज़हार ,

कैसे इक़रार ,

कैसे वफ़ा ,

किया , समझा और निभाया

जाता है..! ! #__साथ
❤ 😿
तुम मुड कर..

कुछ क़दम मेरी ओर चल कर..... 

थोड़ा बैठ कर..

मुझसे नज़रें मिला कर..

कुछ यूँ कह जाओ की ,

वो जो आफ़त थी..की  ,

धड़कनें सँभालूँ या साँस क़ाबू में करूँ..?

सब सीख जाऊँ..

की ,

सीख जाऊँ...

कैसे इज़हार ,

कैसे इक़रार ,

कैसे वफ़ा ,

किया , समझा और निभाया

जाता है..! ! #__साथ
❤ 😿
anushka2749

Anushka

New Creator