समाज! क्या चाहते हो तुम हमसे, क्या छोड़ दूं घर से निकलना, या कफ़न लेकर शुरू कर दे हम निकलना या फ़िर अपनी आजादी में शुरू करदे हम घर निकलना। समाज! क्या चाहते हो तुम हमसे, ऐसे बैठना, ऐसे खाना, ऐसे बात करना आदि सीखना, शुरू से ही सबको रूढ़िवादी धारणाओं में बांधना लड़कियां ये नहीं कर सकती, बाहर नहीं निकल सकती और ये सिखाना तुम घर पर ही खा लेना, बाहर मत निकल के जाना ये सब सिखाना, लड़कियों की पसन्द को न जानना फिर उनके साथ खिलौने जैसे खेलना, समाज! क्या चाहते हो तुम हमसे.... समाज! #yqbaba #yqdidi #yqdivya #yqdivya_phycology #yqhindipoetry #yqsocialjustics #yqthoughts #yqchallenge