फलक से उन सितारों को ज़मीं पे उतार दूँगा! ख़ुदको भुला बैठेगी तू मैं तुझे इतना प्यार दूँगा! तवक़्क़ो क्या ही करना किसी सुख़न-वर से सनम ! चंद अल्फ़ाज हैं पास उन्हें भी मैं तुझपे वार दूँगा! फलक से उन सितारों को ज़मीं पे उतार दूँगा! ख़ुदको भुला बैठेगी तू मैं तुझे इतना प्यार दूँगा! तवक़्क़ो क्या ही करना किसी सुख़न-वर से सनम ! चंद अल्फ़ाज हैं पास उन्हें भी मैं तुझपे वार दूँगा! Pc:-preeti ji Dedicated to a person who is always there to support me in any situation. Encourage me each every time to write. Some words for her 😊