Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जादू नज़र तुम्हारी कोई बच न इससे पाए, भ्रमण

White  जादू नज़र तुम्हारी कोई बच न इससे पाए,
भ्रमण करे दीदार को और नजर में बसता जाए..!

बंद आँखों से भी नज़राने खूबसूरत यूँ दिखाए,
सुन्दर प्रकृति के जैसे जीवन हरित बनाए..!

कभी चंचलता कभी तीव्र नैन से सभी का चित्त हर्षाये,
अँधा क्या मांगे दो आँखें खुशियों से जीवन सजाये..!

मार्गदर्शक बन देह का नई राह की ओर ले जाए,
धूमिल हुए जीवन को नई ऊर्जा सी दिखाए..!

दिखा नज़ारे अतरंगी रिश्ता बखूबी निभाए,
संचित करे खुशियों की रौशनी जीवन को महकाए..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #alone #jaadunazartumhari