#janmashtami एक बार की बात है, गोकुल में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उस दिन सारा गोकुल खुशियों से भर गया था। नंद और यशोदा बहुत खुश थे कि उन्हें एक पुत्र रत्न मिला है।
जब श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो सारे ब्रजवासी उनका स्वागत करने आए। गोप-गोपियां तो बहुत खुश थीं, वे नृत्य करते हुए श्रीकृष्ण को देखने आईं। बछड़े, बकरियाँ सब उनके दर्शन को आए।
कंस के डर से श्रीकृष्ण को गोकुल से मथुरा ले जाया गया। वहां भी सभी ने उनका प्यार से स्वागत किया। श्रीकृष्ण ने अपनी मधुर लीलाओं से सबका दिल जीत लिया।
आज श्रीकृष्ण का जन्मदिन है, चलो हम सब मिलकर उनकी महिमा का गुणगान करें और उनसे प्रेमभक्ति की प्रार्थना करें।#Khania#JanMannKiBaat#समाज