इश्क की दुनिया हसीन सपने जैसी होती हैं, जहाँ सिर्फ प्यार ही प्यार होता है, उसकी चाहत एक इबादत हो जाती है, जो दिन रात ये दिल करता है, हर लफ्ज़ में उसको लिखना, हर याद में उसको सोचना बस यही रहता है, आ जाए चाहे लाख मुसीबत दिल उसके लिए लड़ता है, निभा कर अपनी वफ़ा शिदत से मोहब्बत करता है। ♥️ Challenge-887 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।