रेत का क्या है हवा में उड़ जाएगा मसला तो पत्थर का

रेत का क्या है हवा में उड़ जाएगा
मसला तो पत्थर का है बता किधर जाएगा 

शहर भर के नाली नाले है जाम पड़े
बरसात से पूछो पानी किधर जाएगा। 

कट चुका है हर पेड़ जो लगा था मेढ पर
नन्हीं चिड़िया का घोंसला किधर जाएगा 

नशा, ऐब, इश्क़ और पबजी दोष दे किसे
इस देश का बचपन अब किधर जाएगा

लगते ही दाम बिक जाते हैं लोग यहा
ऐसा इमान लिए इंसान किधर जाएगा।

पूछते हैं अब मुझे वो जो देखते भी न थे
बता अबके तेरा वोट किधर जाएगा

चुनाव है सर पर तो दिखता है शहर मे
चुनाव बाद वो नेता ना जाने किधर जाएगा 

एक एक कर सारा गांव आ गया शहर मे
ये शहर भला अब किधर जाएगा। 

जिस राह से होकर निकला था शहर को 'तरूण'
ना जाने अब वो रस्ता किधर जाएगा। Inspired from Parveen Shakir's couplet
वो तो खुशबु हैं हवा में बिखर जाएगा 
मसाला तो फूल का है किधर जाएगा 

#ghazalkar #ghazal #life #reality #truth #hindiquotes #hindiurdu #tarunvijभारतीय
रेत का क्या है हवा में उड़ जाएगा
मसला तो पत्थर का है बता किधर जाएगा 

शहर भर के नाली नाले है जाम पड़े
बरसात से पूछो पानी किधर जाएगा। 

कट चुका है हर पेड़ जो लगा था मेढ पर
नन्हीं चिड़िया का घोंसला किधर जाएगा 

नशा, ऐब, इश्क़ और पबजी दोष दे किसे
इस देश का बचपन अब किधर जाएगा

लगते ही दाम बिक जाते हैं लोग यहा
ऐसा इमान लिए इंसान किधर जाएगा।

पूछते हैं अब मुझे वो जो देखते भी न थे
बता अबके तेरा वोट किधर जाएगा

चुनाव है सर पर तो दिखता है शहर मे
चुनाव बाद वो नेता ना जाने किधर जाएगा 

एक एक कर सारा गांव आ गया शहर मे
ये शहर भला अब किधर जाएगा। 

जिस राह से होकर निकला था शहर को 'तरूण'
ना जाने अब वो रस्ता किधर जाएगा। Inspired from Parveen Shakir's couplet
वो तो खुशबु हैं हवा में बिखर जाएगा 
मसाला तो फूल का है किधर जाएगा 

#ghazalkar #ghazal #life #reality #truth #hindiquotes #hindiurdu #tarunvijभारतीय
White ऐसा लगता है तू गुज़री है अभी..

तेरी खुश्बू हवा में शामिल है..


यूसुफ आर खान...

©F M POETRY #तेरी ख़ुशबु हवा में...
White ऐसा लगता है तू गुज़री है अभी..

तेरी खुश्बू हवा में शामिल है..


यूसुफ आर खान...

©F M POETRY #तेरी ख़ुशबु हवा में...
nojotouser4505282080

F M POETRY

Gold Subscribed
New Creator
आज तेरे शहर के करीब से गुजरा में ।


A - दोस्त


पता नही क्यो हवा में तेरी खुशबू आयी ।। हवा में तेरी खुशबू
आज तेरे शहर के करीब से गुजरा में ।


A - दोस्त


पता नही क्यो हवा में तेरी खुशबू आयी ।। हवा में तेरी खुशबू
mannu3908929202151

Mannu

Bronze Star
New Creator