तुमसे ही रोशन मेरे दिन है मेरी जिंदगी में रोशनी की वजह हो तुम, तुमसे ही चमकती मेरी रातें हैं मेरी रातों के झिलमिल सितारे हो तुम। तुमसे ही सुहाना हर पल है मेरे जीवन को महकाने वाले हो तुम, तुमसे ही धड़कती है धड़कने, धड़कनों की रफ्तार बढ़ा देते हो तुम। जो ख्वाब सजाते रहते थे हम उन्हीं ख्वाबों की हकीकत हो तुम, तुमसे ही खुशियाँ हैं मेरी,मेरी जिंदगी में खुशियों की वजह हो तुम। जिस दिलबर की ख्वाहिश थी हमको वही मेरा हमसफ़र हो तुम, खुदा ने कूबूल की जो मेरी मन्नत वही सदा और वही दुआ हो तुम। ♥️ Challenge-706 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।