White (शिव भजन) अन्तर्यामी भोले शंकर जगत के पिता जगत जननी अम्बे गौरी भवानी संसार की माता भोले के जटा में गंगा धारा है उनका गले में सर्प की माला है। भोले शंकर महादेव कैलाश में निवास करते हैं दुःखियों के दुःख को क्षण भर में दूर कर देते हैं भोलेनाथ हमें भी अपने साथ ले चलो संपूर्ण मानव जाति को कल्याण की गुण दो। शंकर जी के हाथ में त्रिशूल डमरू पृथ्वी पर आओ और पापियों का नाश करो भोलेनाथ तुम्हारा नाम हमारी सांस में है हम तो सदैव भोलेनाथ के दास हैं। ज्ञान बहादुर अधिकारी गांव-नेपाली पथार जिला-बिश्वनाथ (असम) भारत ©Gyan Bdr Adhikari #Shiv Bhajan