बहती नदी सा वक़्त जब वक़्त का पहिया चलता है तो हर किसी का वक़्त बदलता है, जो वक़्त पर वक्त के साथ चलना सीख लेता है वही आगे बढ़ता है। बहती नदी सा वक़्त है अनवरत नदी के समान बहता ही रहता है, रुकता नहीं कभी किसी के लिए ना किसी का इंतजार करता है। जो वक़्त की कदर करता है वक़्त भी वक़्त पर उसी का साथ देता है, जो वक़्त की बेकद्री करता है वक़्त भी वक़्त पर ही बेकद्री करता है। जो अच्छे और बुरे दोनों वक़्त में साथ देता है वही सच्चा यार होता है, वक़्त पर सच्चे यार का साथ मिल जाए तो जीना आसान हो जाता है। अच्छे वक़्त के बाद बुरा और हर बुरे वक़्त के बाद अच्छा वक़्त आता ही है, जो यह बात समझ लेता है वह जिंदगी जीना आसानी से सीख लेता है। 2/10/2021 #kkबहतीनदीसावक़्त #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़