आने वाले वर्ष में मैंने कुछ बदलाव लाने हैं, कुछ समय से केवल दूसरों के हिसाब से जिया हूं अब अपनों के साथ जीने का प्रयास होगा। हमेशा दूसरों को मुस्कुराहट देते रहा अब अपनों के साथ खुश रहने का अंदाज़ होगा। बहुत दिनों से बस हंस रहा हूं लेकिन अब खुश होने का निश्चय कर लिया है। जानता हूं अमान्य होगा कुछ लोगों को मेरा यह निश्चय, पर अब अपने आप के जीवन के सारे हिसाब सुलझाने हैं। आने वाले वर्ष में मैंने कुछ बदलाव लाने हैं। #yqbaba #yqhindi #quote #poetry #sachinsidhra #echoclublpu #change