आज मौसम भी है खुशनुमा, लगता है कोई ख़ुशी मिली है वहा, ना जाने किसपर दिल हार बैठा है ये समा, यूँ बरसात तो होती नई यहां, आज बूँदों ने भर दिए झकम न जाने कहाँ कहाँ, राहत मिली है यूँ सबको, तो कोई बरसात में गम छुपाने में है लगा, आज मौसम भी है खुशनुमा।।।। #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdiary #yqbarish #feelings #thoughtoftheday #loverains