Nojoto: Largest Storytelling Platform

हड़प नीति अंग्रेजों के सामने नहीं झुकने वाली नारी

हड़प नीति अंग्रेजों के सामने
नहीं झुकने वाली नारी थी,
लुट गया सुहाग लेकिन 
नहीं रोने वाली नारी थी,
वह साहस और वीरता की देवी
सौ -सौ गोरो पर भारी थी,
निकली जंग को ले हाथों में तलवार
कर दिए दांत खट्टे अंग्रेजों के
ब्रिटीश हुकूमत हारी थी,
मिटकर सूर्य सी आभा छोड़ गई 
जो वो झांसी की रानी थी। झांसी की रानी
हड़प नीति अंग्रेजों के सामने
नहीं झुकने वाली नारी थी,
लुट गया सुहाग लेकिन 
नहीं रोने वाली नारी थी,
वह साहस और वीरता की देवी
सौ -सौ गोरो पर भारी थी,
निकली जंग को ले हाथों में तलवार
कर दिए दांत खट्टे अंग्रेजों के
ब्रिटीश हुकूमत हारी थी,
मिटकर सूर्य सी आभा छोड़ गई 
जो वो झांसी की रानी थी। झांसी की रानी
indumitra1772

indu mitra

New Creator