Nojoto: Largest Storytelling Platform

नाम है बहुत छोटा किताब, करता है पूरी जिंदगी का हि

नाम है बहुत छोटा किताब, 
करता है पूरी जिंदगी का हिसाब। 
पढ़ ले तो विद्वान बन जाओ, 
ना पढ़े तो मुर्ख रह जाओ।
जितना पढ़ो इच्छा जगती जाए, 
जितना लूटो लुटाती जाए। 
पढ़कर तुम अच्छे विचार कर पाते,
 भविष्य को उजला करते जाते। 
पढ़ो लिखो और बढ़ते जाओ,
 बंद दरवाजे खोलते जाओ। 
जिंदगी की बड़ी बड़ी पहली,
 सुलझाती है किताब बन सहेली। 
किताब को अपना शस्त्र बनाओ,
 जीत हासिल कर दिखलाओ।
 जिंदगी को एक मौका दो,
 किताब पढ़कर किस्मत चमका दो। 
दिल हमेशा किताब से लगाओ,
 अच्छे इंसान बन दिखाओ। 
ना इसके हो  जिंदगी का नैया पार, 
यही है हमारे जीवन का आधार ।

©Sonali kia aapne kavi kitab se dosti ki hai 
#Book 
#Books 
#booklover 
#kitab 
#pustak 
#library
नाम है बहुत छोटा किताब, 
करता है पूरी जिंदगी का हिसाब। 
पढ़ ले तो विद्वान बन जाओ, 
ना पढ़े तो मुर्ख रह जाओ।
जितना पढ़ो इच्छा जगती जाए, 
जितना लूटो लुटाती जाए। 
पढ़कर तुम अच्छे विचार कर पाते,
 भविष्य को उजला करते जाते। 
पढ़ो लिखो और बढ़ते जाओ,
 बंद दरवाजे खोलते जाओ। 
जिंदगी की बड़ी बड़ी पहली,
 सुलझाती है किताब बन सहेली। 
किताब को अपना शस्त्र बनाओ,
 जीत हासिल कर दिखलाओ।
 जिंदगी को एक मौका दो,
 किताब पढ़कर किस्मत चमका दो। 
दिल हमेशा किताब से लगाओ,
 अच्छे इंसान बन दिखाओ। 
ना इसके हो  जिंदगी का नैया पार, 
यही है हमारे जीवन का आधार ।

©Sonali kia aapne kavi kitab se dosti ki hai 
#Book 
#Books 
#booklover 
#kitab 
#pustak 
#library
sonali5766998855559

Sonali

New Creator