जिनके भरोसे जिंदा हूँ, उसे कैसे भुला दु, मालूम जो होता तुम्हे भी इश्क़ है हमसे, तो कब का तुम्हे अपना बना लिया होता । ज़ाहिर अपना दिल-ए-हाल कर न सका, दोस्ती न टूटे इसी आस में , मैं तुम्हे अपना इश्क़ बयां न कर सका, बेबुनियाद इल्ज़ाम न लगा, तेरा साथ के ही खातिर तुझे अपने दिल का हाल सुना न सका। इज़हार अपना दिल-ए-हाल कर न सका, दोस्ती न टूटे इसी आस में , मैं तुम्हे अपना इश्क़ बयँ न कर सका, बेबुनियाद इल्ज़ाम न लगा, तेरा साथ के ही खातिर तुझे अपने दिल का हाल सुना न सका। देर नही हुई अब भी !! #onesidedlove #feelings #sumitpandey #yqdidi #ananyas #beyou #YourQuoteAndMine