Nojoto: Largest Storytelling Platform

#DhakeHuye :- सदियों पहले से पत्थर नक्कासी करने म

#DhakeHuye :-  सदियों पहले से पत्थर नक्कासी करने में कुछ लोगों को ऐसी महारत हासिल है, की आज भी लोग हु - ब - हु वैसी ही नक्कासी करने में महारत है । अभी सामने जो एक सुंदर से कप्पल की नक्कासी दिख रही है। वो इतनी खूबसूरत है की देख कर ऐसा लग रहा है जैसे अभी ये खूबसूरत से बनें कपल बोल पड़ेंगें। जिस किसी भी कारीगर ने ये कपल स्टेचू बनाया है जवाब नहीं उसका। मुझे तो ऐसे लग रहा है की जैसे सदियों पहले बिछड़े दो प्रेमी का मिलन हो रहा है । पर शायद एक बात समझ नहीं आई । इतनी सुंदर सी कालाकृति को किसी बड़े से चादर से ढककर क्यों रखा है इस कारीगर ने । दो प्यार करने वाले के साथ ऐसे सलूक ऐसे लगता है जैसे इस कारीगर ने अपनी प्रेम कहानी को याद कर इस खूबसूरत सी कलकृति को नक्कासा होगा। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #DhakeHuye #Nojoto #Short #Love #Copple #viral #Trand #Tranding #trandingpost