Nojoto: Largest Storytelling Platform

शहर से वापिस गांव जाने के बाद ज़िंदगी से मौत में आ

शहर से वापिस गांव जाने के बाद
ज़िंदगी से मौत में आने के बाद
मां के हाथ की रोटी खाने के बाद
बड़ा सुकून मिलता है

स्कूल से छूटी मिलने के बाद
फूल का कलियों से खिलने के बाद
वतन की मिट्टी में मिलने के बाद 
बड़ा सुकून मिलता है

महबूब की बाहों में सोने के बाद
दर्द में एकांत में रोने के बाद
कुछ ख्वाइशों को खोने के बाद 
बड़ा सुकून मिलता है

लाखो की भीड़ में एक का होने के बाद
थकान में सोने के बाद 
एक हद तक अच्छा होने के बाद 
बड़ा सुकून मिलता है

©Mandeep Ghoyal #sukoon #Hindi #hindi_poetry #hindi_poem #hindi  #Nojoto
शहर से वापिस गांव जाने के बाद
ज़िंदगी से मौत में आने के बाद
मां के हाथ की रोटी खाने के बाद
बड़ा सुकून मिलता है

स्कूल से छूटी मिलने के बाद
फूल का कलियों से खिलने के बाद
वतन की मिट्टी में मिलने के बाद 
बड़ा सुकून मिलता है

महबूब की बाहों में सोने के बाद
दर्द में एकांत में रोने के बाद
कुछ ख्वाइशों को खोने के बाद 
बड़ा सुकून मिलता है

लाखो की भीड़ में एक का होने के बाद
थकान में सोने के बाद 
एक हद तक अच्छा होने के बाद 
बड़ा सुकून मिलता है

©Mandeep Ghoyal #sukoon #Hindi #hindi_poetry #hindi_poem #hindi  #Nojoto