Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा ग़म तू मुझको देदे,मेरा ग़म मैं तुझको दे दूँ तू

तेरा ग़म तू मुझको देदे,मेरा ग़म मैं तुझको दे दूँ
तू सौंप दे मुझको आधे आँसू,मैं आधी खुशियाँ तुझको दे दूँ

कभी तू मुझे समझाए,कभी तेरा हाथ मैं पकड़ लूँ
एक दूजे का हम बने सहारा,तुझे अपनी दुनिया सब मैं दे दूँ

जो कभी रात बनके ढ़ले तू,मैं बन जाऊँ तेरा सवेरा
ज़िदंगी में कोई ऐसा दिन ना आए जब ना देखूँ मैं तेरा चेहरा

मेरी साँसों में रहे तू,तेरे दिल में मैं समाऊँ
बाँध ले ऐसा बंधन,हर जनम में लौट आऊँ

जितना भी जियूँ मैं कुछ ऐसे रिश्ता मैं निभाऊँ
तू सोचे कुछ वहाँ पर,मैं यहाँ पर मुस्कुराऊँ

अगर ज़िदगी के सफ़र में,मैं पहले बिछड़ जाऊँ
तुम आँखें बंद करना,मैं ज़मीं पे उतर आऊँ

तुम्हें पहले पाकर फिर तुम्हीं में है मुझे खोना
ये दुनिया है एक पत्थर,तुम जादू भरा खिलौना...
© abhishek trehan










 #आधी_ख़ुशियाँ #आधा_ग़म #love #manawoawaratha #yqdidi #yqastheticthoughts #yqrestzone #yqbaba
तेरा ग़म तू मुझको देदे,मेरा ग़म मैं तुझको दे दूँ
तू सौंप दे मुझको आधे आँसू,मैं आधी खुशियाँ तुझको दे दूँ

कभी तू मुझे समझाए,कभी तेरा हाथ मैं पकड़ लूँ
एक दूजे का हम बने सहारा,तुझे अपनी दुनिया सब मैं दे दूँ

जो कभी रात बनके ढ़ले तू,मैं बन जाऊँ तेरा सवेरा
ज़िदंगी में कोई ऐसा दिन ना आए जब ना देखूँ मैं तेरा चेहरा

मेरी साँसों में रहे तू,तेरे दिल में मैं समाऊँ
बाँध ले ऐसा बंधन,हर जनम में लौट आऊँ

जितना भी जियूँ मैं कुछ ऐसे रिश्ता मैं निभाऊँ
तू सोचे कुछ वहाँ पर,मैं यहाँ पर मुस्कुराऊँ

अगर ज़िदगी के सफ़र में,मैं पहले बिछड़ जाऊँ
तुम आँखें बंद करना,मैं ज़मीं पे उतर आऊँ

तुम्हें पहले पाकर फिर तुम्हीं में है मुझे खोना
ये दुनिया है एक पत्थर,तुम जादू भरा खिलौना...
© abhishek trehan










 #आधी_ख़ुशियाँ #आधा_ग़म #love #manawoawaratha #yqdidi #yqastheticthoughts #yqrestzone #yqbaba