है ख़्वाब तेरा ही तेरी ही है ज़ुस्तजू अधूरा हो कर भी ए दिल तेरी यादों से मुक़्क़म्मल हूं के तूने ही भरे है रंग बेरंग सी इन अंधेरों में तू ज़िन्दगी ,तू है जुनून तू आशियाँ ,ख़ुदा है तू खुदा है तू #पारस #ख़्वाब #ज़िन्दगी #ज़ुस्तजू