Nojoto: Largest Storytelling Platform

#बड़ा धोखा हुआ.. उस एक दिन जब बातें शुरू हुई तुमसे,

#बड़ा धोखा हुआ..
उस एक दिन जब बातें शुरू हुई तुमसे, 
लगा कुछ तो अलग सा है तुममें,
बड़ा धोखा हुआ..
फिर वही रोज़ की बातें होती गयी 
मैं बिना सोचे पिघलती रही उनमें, 
यूँही ऐसे ही आदत अपनी बना के 
चल दिए छोड़कर एक मोड़ पे लाकर, 
बड़ा धोखा हुआ.. 
तुमने दिल की बात कह दी
आज ये चलो अच्छा हुआ, 
जब भी हमने कुछ कहा 
उसका असर उल्टा हुआ,
बड़ा धोखा हुआ..
वो हमें भूलते रहे हम उनमे खोते रहे
ग़लतफ़हमी मे जिए अब तक जितने जिए, 
अब किसी से क्या कहें ये गिले शिक़वे
चलो जो भी हुआ सब अच्छा हुआ..
हम तुम्हें अपना समझते थे, बड़ा धोखा हुआ..


 #बड़ाधोखाहुआ 
#तुम्हेअपनासमझतेथे 
#सुचितापाण्डेय 
#suchitapandey
#yqbaba #yqdidi 
#yqquotes #yqhindi 
उस एक दिन जब बातें शुरू हुई तुमसे
लगा कुछ तो अलग सा है तुममें,
#बड़ा धोखा हुआ..
उस एक दिन जब बातें शुरू हुई तुमसे, 
लगा कुछ तो अलग सा है तुममें,
बड़ा धोखा हुआ..
फिर वही रोज़ की बातें होती गयी 
मैं बिना सोचे पिघलती रही उनमें, 
यूँही ऐसे ही आदत अपनी बना के 
चल दिए छोड़कर एक मोड़ पे लाकर, 
बड़ा धोखा हुआ.. 
तुमने दिल की बात कह दी
आज ये चलो अच्छा हुआ, 
जब भी हमने कुछ कहा 
उसका असर उल्टा हुआ,
बड़ा धोखा हुआ..
वो हमें भूलते रहे हम उनमे खोते रहे
ग़लतफ़हमी मे जिए अब तक जितने जिए, 
अब किसी से क्या कहें ये गिले शिक़वे
चलो जो भी हुआ सब अच्छा हुआ..
हम तुम्हें अपना समझते थे, बड़ा धोखा हुआ..


 #बड़ाधोखाहुआ 
#तुम्हेअपनासमझतेथे 
#सुचितापाण्डेय 
#suchitapandey
#yqbaba #yqdidi 
#yqquotes #yqhindi 
उस एक दिन जब बातें शुरू हुई तुमसे
लगा कुछ तो अलग सा है तुममें,