वो अब ना रुकेगी, अब ना थमेगी, उसने अंधेरे में चमकते जुगनू को देखकर, अपने अंदर छुपे हुए डर से जितना ठान लिया है। उसने मदमस्त हाथी को अपनी ही धुन में चलता देखकर, अपने लिए कही जाने वाली खरी-खोटी बातों को अनसुना करना सीख लिया है। उसने जंगल में खिलते हुए फूल को देखकर, अपनी हर परिस्थिति का सामना करने का खुद से वादा कर लिया है। उसने पिंजरे से निकलकर उड़ते पंखी को देखकर, अपने दिल के कोने में छुपाए हुए सपनों के लिए मंजिलें तय कर ली है। उसको देखते जाओ, वो अब ना रुकेगी, अब ना थमेगी। #देखतेजाओ #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #leavingfear #livingpassion #beingpersistent #unstoppable Collaborating with YourQuote Didi