Nojoto: Largest Storytelling Platform

भारतवर्ष मेरी सरजमी है। मुझे भारतीय होने पर गर्व ह

भारतवर्ष मेरी सरजमी है।
मुझे भारतीय होने पर गर्व है।
मेरा धर्म ईमान सब मेरी सरजमी है।
सबसे पहले मुझे मेरी मात्रभूमि है।
बाकी सब इसके बाद है।
अहले वतन हिंद में रहने वालों।
गर्व से कहो हम हिंद की संतान है।
जय जय जय हिंद।

©Suneel Nohara
  #IndependenceDay  भारत Anshu writer #शुन्य राणा चाँदनी Anupriya कृष्णा वाघमारे, जालना , महाराष्ट्र,431211