जिंदगी अब मेरी, मुझे पतझड़ सी लगने लगी जो किसी काम की अब नही रह गई इस सूखे पेड़ पर बरसो से कोई फूल भी खिला नही इस सूखे पेड़ की तरह मेरी जिंदगी ना फूल दे सकी है, ना फल दे सकी हैं ना कड़ी धूप में छाया के लायक ही रही ©Writer Sweet Honey #writersweethoneyonly4u #writer #story #Dard #ShiningInDark