Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्मीद का दामन थामें रखना किसी और से नहीं खुद पर

उम्मीद का दामन थामें रखना 
किसी और से नहीं खुद पर विश्वास करना 
मुश्किलें आएगी राहों में हजार 
अपने ही अपनों के खिलाफ खड़े आएंगे नजर 
दूर तुम उनसे दरकार रखना 
गुस्ताखी तुम भी करोगे पर गुस्ताखी से सीख लेना 
आगे बढ़ाना जीवन में यूं हार के तुम किसी से बैठ फिर ना जाना
 बढ़ते जाना है तुम्हें लंबी यात्रा करने को 
मंजिल तुम्हारी तुम्हें है पता 
रास्ते कठिन है पर लंबा सफर है 
इन सफर में डगमगा ,ना जाना उम्मीद का दामन थामें रखना 
खुद से हौसला बनाए रखना 
हर कोई गिराएगा तुम्हें तुम गिर  न जाना गिर भी जाओ तो उठकर फिर से खड़े हो जाना 
मंजिल तुम्हें मिल ही जाएगी बस तुम हार न 
मानना हर से पहले ।

©Rk_karn1511अनकही सी बातें
  #hibiscussabdariffa #उम्मीद #lambi #Rk_karn1511 #Rk_karn #अनकहीसीबातें💙 #हौसला #motivate