उनका ख़त मिला कोई अल्फ़ाज ना लिखा कोरे कागज़ पर दिल का सब हाल दिखा आँखों का काजल चेहरे का नूर सब था उसमें कोरे कागज़ पर उनका प्यार बेहिसाब मिला नहीं मिलते वो हम से अब यूँ रूबरू आ कर ना जाने फिर क्यों ख़त इस बार भी लिखा ©Dinesh Kumar #unkakhat #nojotohindi #tmasweb