//ख़ुशियों की बरसात// ************************* पूरा हुआ रमज़ान का पाक और मुबारक महीना। मुबारक़ ईद अब ख़ुशियों की सौगात लेकर आएगी। इंतज़ार किया था जिन ख़ुशियों का साल भर से। ईद की मुबारक़ घड़ी, वो नूर भी लेकर आएगी। तीस रोज़ों में जो ख़ुदा की इबादत और दुआ की है। ईद आपने साथ वो ख़ुशियाँ, बरक़त लेकर आएगी। ईद के चाँद का इंतज़ार, अब खत्म होगा जल्दी। ईद के चाँद के साथ ही, अब किस्मत बदल जाएगी। अल्लाह के रहम-ओ-करम से, हर घर में रौनक आएगी। दूर होंगी सबकी तक़लीफ़ें, ख़ुशियों की बरसात आएगी। ख़ुशियों की बरसात (#kkख़ुशियोंकीबरसात) 11 मई 2021 ************************************* Pic Credit :- Pinterest पूरा हुआ रमज़ान का पाक और मुबारक महीना। मुबारक़ ईद अब ख़ुशियों की सौगात लेकर आएगी।