Nojoto: Largest Storytelling Platform

"परिवार का प्रेम" जहां पहली किरण प्रेम की पड़े, व

"परिवार का प्रेम"

जहां पहली किरण प्रेम की पड़े,
वहीं से जीवन के सपने गढ़ें।
मां का ममत्व, पिता का सहारा,
भाई-बहन संग हंसी का नज़ारा।

दादा-दादी की सीख पुरानी,
जुड़े हैं यादों से अनमोल कहानी।
हर मुश्किल में देते साथ,
परिवार बनता है जीवन का हाथ।

प्रेम की मिट्टी, विश्वास का जल,
संबंधों का ये अद्भुत महल।
जोड़े दिलों को, सिखाए त्याग,
परिवार का प्रेम है सबसे बड़ा राग।

"रखो संभालकर इस अनमोल खजाने को,
यह प्रेम है जीवन के दीवाने को।"

©Anil gupta(Storyteller) #Family
"परिवार का प्रेम"

जहां पहली किरण प्रेम की पड़े,
वहीं से जीवन के सपने गढ़ें।
मां का ममत्व, पिता का सहारा,
भाई-बहन संग हंसी का नज़ारा।

दादा-दादी की सीख पुरानी,
जुड़े हैं यादों से अनमोल कहानी।
हर मुश्किल में देते साथ,
परिवार बनता है जीवन का हाथ।

प्रेम की मिट्टी, विश्वास का जल,
संबंधों का ये अद्भुत महल।
जोड़े दिलों को, सिखाए त्याग,
परिवार का प्रेम है सबसे बड़ा राग।

"रखो संभालकर इस अनमोल खजाने को,
यह प्रेम है जीवन के दीवाने को।"

©Anil gupta(Storyteller) #Family
shortfactbyradha4019

Anil gupta

New Creator
streak icon22