Nojoto: Largest Storytelling Platform

बीते कल गुजर गई वो बात पुरानी, कितनी याद बेशुमार

बीते कल  गुजर गई वो बात पुरानी, 
कितनी याद बेशुमार है आती।
बीता कल इतना दिल को भाया, 
उसकी यादें तड़पा कर है रुलाती।।
बार-बार छलक छलक कर आती,
बेचैन करके वो यादें, 
आंख मिचौली करना हमें सिखलाती।
बीते पल की बात बड़ी प्यारी,
प्यार मोहब्बत से भरी रिश्तों की मुस्कान, 
बिखराती थी खुशियां बारी-बारी।।
बस याद रह गई बन के मूरत, 
सुन्दर वो मोहक प्यारी।
भूलना चाहूं भूलाई नही जाती,
बीता कल है जिंदगी का, 
वो सबक की बुंदे कुछ,
 सिखा कर जाती।।
गुजर गई वो बात पुरानी, 
कितनी याद बेशुमार है आती.....

©Yogendra Nath #PastDay#बीता कल
बीते कल  गुजर गई वो बात पुरानी, 
कितनी याद बेशुमार है आती।
बीता कल इतना दिल को भाया, 
उसकी यादें तड़पा कर है रुलाती।।
बार-बार छलक छलक कर आती,
बेचैन करके वो यादें, 
आंख मिचौली करना हमें सिखलाती।
बीते पल की बात बड़ी प्यारी,
प्यार मोहब्बत से भरी रिश्तों की मुस्कान, 
बिखराती थी खुशियां बारी-बारी।।
बस याद रह गई बन के मूरत, 
सुन्दर वो मोहक प्यारी।
भूलना चाहूं भूलाई नही जाती,
बीता कल है जिंदगी का, 
वो सबक की बुंदे कुछ,
 सिखा कर जाती।।
गुजर गई वो बात पुरानी, 
कितनी याद बेशुमार है आती.....

©Yogendra Nath #PastDay#बीता कल