Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम में तूम तूम में हम ऐ शरीर तो बस छलावा है आये

हम में तूम
तूम में हम 
ऐ शरीर  तो बस छलावा है

आये अकेले हि अकेले ही तो  जाना है
इक दिन इस मिट्टी में हमें भी  मिल जाना है
तो क्यूं ना फिर हम  साथ मिल कर
 इस जहां में दो पल खूशी के बिखेर  जाये 
कूछ अपने लिये ,कूछ अपनो के लिये जी जाये


# sumitra kumari

©Vijay Kumar #हम तूम

#Twowords
हम में तूम
तूम में हम 
ऐ शरीर  तो बस छलावा है

आये अकेले हि अकेले ही तो  जाना है
इक दिन इस मिट्टी में हमें भी  मिल जाना है
तो क्यूं ना फिर हम  साथ मिल कर
 इस जहां में दो पल खूशी के बिखेर  जाये 
कूछ अपने लिये ,कूछ अपनो के लिये जी जाये


# sumitra kumari

©Vijay Kumar #हम तूम

#Twowords
vijaykumar5773

Vijay Kumar

New Creator