Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन और लड़ाई जीवन के कुछ पल ऐसे बीत गए

बचपन और लड़ाई     







जीवन के कुछ पल ऐसे बीत गए 
कब आए और कब चले भी गए 
सबसे खास तो बचपन रहा 
जो बिना किसी तनाव के वय्तित हुआ 
उसके बाद की प्राथमिक शिच्छा 
जो पुरे आनंद के साथ पूरा हुआ
वो बचपन की कट्टी हो या लड़ाईयाँ
न जाने कैसे सुलझ जाती  
लेकिन आज के पल में वास्तविकता बिलकुल ही विपरीत है सुलह करने पर और न जाने कितनी अटकले सामने आ जाती है 
तो हम अगर पचपन के भी हो जाए तो वो बचपन कभी न भुले |

©Arati Sah #BachpanAurLadai
बचपन और लड़ाई     







जीवन के कुछ पल ऐसे बीत गए 
कब आए और कब चले भी गए 
सबसे खास तो बचपन रहा 
जो बिना किसी तनाव के वय्तित हुआ 
उसके बाद की प्राथमिक शिच्छा 
जो पुरे आनंद के साथ पूरा हुआ
वो बचपन की कट्टी हो या लड़ाईयाँ
न जाने कैसे सुलझ जाती  
लेकिन आज के पल में वास्तविकता बिलकुल ही विपरीत है सुलह करने पर और न जाने कितनी अटकले सामने आ जाती है 
तो हम अगर पचपन के भी हो जाए तो वो बचपन कभी न भुले |

©Arati Sah #BachpanAurLadai
aratisah3262

Arati

New Creator