जीवन में कभी भी.. दर्द को दर्द मत दीजिए दर्द को दुआ दीजिये.. आपकी हर दुआ.. उसके हर दर्द को ख़ुशी में तब्दील हो जाये ऐसा दुआ कीजिए. #yqbaba #yqdidi #nightwish जीवन में ऐसे भी लोग होते है जिनको दवा की नहीं दुआ की जरुरत होती है. इस कोरोना ने तो.. ऐसा हाल किया है कही घर परिवार बेसहारा हो रहा है.. जो भी इस कोरोना के वजह से.. परमधाम पहुंचे है.. उन सभी आत्मा को शांति मिले..