Nojoto: Largest Storytelling Platform

बनाया होगा मेरे लिए भी कोई दिलफ़रोज। मैं रोज़ सोचता

बनाया होगा मेरे लिए भी कोई दिलफ़रोज।
मैं रोज़ सोचता हूँ होगी मुलाक़ात इमरोज़।

हो मेरा उसके लिए दीन-ओ-दिल-अजीज़।
मेरे दर को दैर कर दे हो वो ऐसा निमरोज़। कठिन शब्दार्थ- 
:
 दिलफ़रोज- हृदय में वसने वाला
 इमरोज़- आज
 दीन-ओ-दिल-अजीज़- अनन्य प्रेम
दर- घर
 दैर- मन्दिर
 निमरोज़- सूर्य की तरह चमकीला
बनाया होगा मेरे लिए भी कोई दिलफ़रोज।
मैं रोज़ सोचता हूँ होगी मुलाक़ात इमरोज़।

हो मेरा उसके लिए दीन-ओ-दिल-अजीज़।
मेरे दर को दैर कर दे हो वो ऐसा निमरोज़। कठिन शब्दार्थ- 
:
 दिलफ़रोज- हृदय में वसने वाला
 इमरोज़- आज
 दीन-ओ-दिल-अजीज़- अनन्य प्रेम
दर- घर
 दैर- मन्दिर
 निमरोज़- सूर्य की तरह चमकीला