दिल-ए-बेकरार, से डरते हैं हम, फिर हो ना जाए प्यार, दुआ करते हैं हम, तुमसे मिल वो बेकाबू जज़्बात, फिर जाग उठते हैं हमारे, तुमसे आंखें ना हों चार, बस यही दुआ करते हैं हम। फिर बिछड़ जाने की, हममें हिम्मत नहीं, करीब आकर दूर जाने की, हममें हिम्मत नहीं। तुम्हारे आगाज़ से, वो आवारा लम्हात फिर जाग उठते हैं हमारे, अपनी तड़प को और आज़माने की, हममें हिम्मत नहीं।। सच है कि, तुम्हारा इंतज़ार करते हैं हम, पर बेकाबू आदतों से अपनी, डरते हैं हम। खो ना जाएं तुममें यार, दुआ करते हैं हम, फिर हो ना जाए प्यार, दुआ करते हैं हम। ©Arc Kay #shaayavita #MadLove #ishq #tadap #tadapshayri #blindLove #Chaahat #close #Heart