Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये जिंदगी भी एक नाव हैं जिसमे मिलते हजारों घ

White ये जिंदगी भी एक नाव हैं
जिसमे मिलते हजारों घाव है
जिसे ठीक से चलाने के लिए 
एक विश्वास की जरूरत होती हैं 
और सही किनारे तक पहुंचाने के लिए 
एक आत्मविश्वास की जरूरत होती हैं ,
यहां मंजिल रुकने से ओर दूर लगती हैं 
यहां सही मुकाम निरन्तर चलने से मिलता है
यहां जब तक सही किनारा न मिले 
तब तक जोखिम उठाना ही पड़ता हैं 
और खुदपर नियंत्रण भी रखना पड़ता हैं ,
पर अंत में हमेशा सफलता यहां 
मुश्किल जोखिम भरे वक्त से डरकर नहीं
आने वाली बाधाओ के आगे डटकर 
उसने लड़कर ही मिलती हैं !

©–Muku2001
  #Zindagi 
#Life #Life_experience #nav #Quote #Nojoto #Struggle #muku2001 #Waqt #story