एक दीया जलाएं और प्रण करें कैंसर से बचाव करने का 🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔 "आओ मिल कर दीप जलाएं लड़े साथ, इसे दूर भगाये " आज की व्यस्त जिंदगी में हर कोई स्वस्थ रहना चाहता हैं, लेकिन स्वस्थ शरीर के लिए अच्छा भोजन और तनाव मुक्त जीवन जरूरी हैं यदि इन बातो का ख़याल ना रखा जाए तो शरीर को कई बीमारियाँ घेर लेती है l आज के समय में कैंसर एक ऐसी बीमारी हैं जो बहुत तेजी से लोगो को अपनी गिरफ्त में ले रही है ,मैं पिछले 5 सालों से कैंसर के मरीजो की "सदभावना"के माध्यम से सहायता करने की एक छोटी सी कोशिश कर रहा हूं जिसके परिणाम स्वरूप 5 सालों में लगभग 300 गरीब असाहय मरीजो को सही इलाज के लिए प्रेरित कर चुका हूं जिनमें से अधिकतर आज स्वस्थ जीवन जी रहे है lक्यूँकि ये कार्य बिना किसी स्वार्थ एवं बिना प्रचार -प्रसार से करता हूँ इसलिए लगता हैं कि मैं वहाँ तक नही पहुँच पाता हूँ जहाँ तक मेरी ज़रूरत हैं l इसलिए आप सभी से निवेदन हैं कि जब भी आपके संपर्क में ऐसा कोई व्यक्ती आए तो मुझे अवश्य सूचित करे... ll