तेरे शहर को छोड़कर जब भी जाना होगा, अपने इस पागल दिल को समझाना होगा। तू लड़की है तू जी भर कर रो सकती है, मैं लड़का हूं मुझको तो मुस्काना होगा। बिछड़ गए हम तो तू शायद जी भी लेगी, मेरा क्या है मुझको तो मर जाना होगा। प्यार करे या पत्थर मुझको मारे दुनिया, आईना हूं मुझको सच दिखलाना होगा। तू मथुरा है तेरे हिस्से में कान्हा है, मैं गोकुल हूं मुझको अश्क़ बहाना होगा। गर्दिश में हूं तो जिस दुनिया के पीछे हूं, इक दिन मेरे पीछे यही ज़माना होगा। ©Deepak Ghazipuri ग़ज़ल Ghazal Shayari #Poetry #judai #sad_emotional_shayries #ghazal #rekhta #Shayari #lovepoetry #facebookstatus #Nojoto #nojotoshayari