रिश्ते की वो डोर है राखी ,जिसमें विश्वास और प्यार बसता है। भाई का बहन के प्रति दाईत्व, बहन का भाई के प्रति अनंत प्रेम बसता है। लड़ते जगड़ते रहे बेशक वो, पर दिल में आदर विश्वास बसता है। तड़प उठते हैं एक दूजे के दुख में, बहन भाई के भाई बहन के दिल में बसता है। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं #nojoto #rakhi #pyar #vishwas