Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे वो बात तो याद है ना,, वो बीते लम्हे और रात तो

तुझे वो बात तो याद है ना,, वो बीते लम्हे और रात तो याद है ना,,,  

मान लिया अब बदल गयी जिंदगी तेरी,,, पर मुझसे जुड़े दिल के तार और वो किया मुझसे बेइंतेहा प्यार,,
 मुझसे किये वादे, वो बीते लम्हे और रातें,, याद तो है ना 


अब मुझ पर भी थोड़ा तरस खालो यार,,, मै अकेला हु तेरे बिन मुझे भी कुछ बहला  दो यार 

वो अकेलेपन में साथ निभाना तो याद है ना 
मुझसे किये वो वादे, बीते लम्हे और रातें याद तो है ना 

तेरा मुझे वो हर बार पागल कहना,, हर बार मेरे साथ ही रहना  ,,, याद तो है ना,,,मुझसे किये वादे, वो बीते लम्हे और रातें  याद तो है ना. 

मै खुश हु तेरी ख़ुशी से,, पर मलाल तो है ना 
मेरे दिल में हो बेशक़ पर पास नहीं ये बड़ा सवाल तो है ना 
तुझे मेरा प्यार और मुझसे किये वादे, वो बीते लम्हे और रातें याद तो है ना 

अगर मुझे बार बार युही सताओगी,,, मै मर जाउगा और फिर पछताओगी,,, मेरे ये शब्द सुने होंगे जब हमने एक दूजे से वादे किये होंगे,,,
  मुझसे किये वादे, वो बीते लम्हे और रातें  याद तो है ना |
 
जिंदगी भर का वादा है तेरे लिए जीना  मरणा यही मेरा इरादा 


तुझे वो बात तो याद है ना,, वो बीते लम्हे और रात तो याद है ना,,,


RP #बीते_लम्हे
तुझे वो बात तो याद है ना,, वो बीते लम्हे और रात तो याद है ना,,,  

मान लिया अब बदल गयी जिंदगी तेरी,,, पर मुझसे जुड़े दिल के तार और वो किया मुझसे बेइंतेहा प्यार,,
 मुझसे किये वादे, वो बीते लम्हे और रातें,, याद तो है ना 


अब मुझ पर भी थोड़ा तरस खालो यार,,, मै अकेला हु तेरे बिन मुझे भी कुछ बहला  दो यार 

वो अकेलेपन में साथ निभाना तो याद है ना 
मुझसे किये वो वादे, बीते लम्हे और रातें याद तो है ना 

तेरा मुझे वो हर बार पागल कहना,, हर बार मेरे साथ ही रहना  ,,, याद तो है ना,,,मुझसे किये वादे, वो बीते लम्हे और रातें  याद तो है ना. 

मै खुश हु तेरी ख़ुशी से,, पर मलाल तो है ना 
मेरे दिल में हो बेशक़ पर पास नहीं ये बड़ा सवाल तो है ना 
तुझे मेरा प्यार और मुझसे किये वादे, वो बीते लम्हे और रातें याद तो है ना 

अगर मुझे बार बार युही सताओगी,,, मै मर जाउगा और फिर पछताओगी,,, मेरे ये शब्द सुने होंगे जब हमने एक दूजे से वादे किये होंगे,,,
  मुझसे किये वादे, वो बीते लम्हे और रातें  याद तो है ना |
 
जिंदगी भर का वादा है तेरे लिए जीना  मरणा यही मेरा इरादा 


तुझे वो बात तो याद है ना,, वो बीते लम्हे और रात तो याद है ना,,,


RP #बीते_लम्हे