Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत हो जाना स्वभाविक है, प्यार में खो जाने को

मोहब्बत हो जाना स्वभाविक है, 
प्यार में खो जाने को दिल करता है
आसपास की सभी व्यवस्था, 
आपके अनुकूल परिस्थितियाँ
🌹🌹बनाने लगती है🌹🌹
मानों आप इस धरती से कई इंच उपर
होकर चल रहे हो, एहसास ही नही होता
दूर होकर रहने का, एहसास, हर पल
उसकी बांहे, यादें, और वो
साथ में  

ऐसे करते करते इक दिन वो साथी, 
कब जीवन साथी बन जाता है, 
पता ही नही चलता।

©Senty Club and Studios
  #retro #Bollywood #nojato #ishq #dil #love