याद है मुझे वह दिन, जब तुमसे मुलाकात की पहली रोज, मैंने एक सवाल किया था तुमसे, तुम मुझे कितना चाहती हो, और यह सुनते ही तुम बिन कहे चली गई, और फिर मुलाकात भी हुई, बात भी हुई, पर जवाब हमें तब भी न मिला, और फिर मुझे अहसास हुआ, अपनी गलती का, कि शायद मैंने हमारी दोस्ती को प्यार समझने कि भूल कर दी। पर कोई बात नहीं प्यार भी तो दोस्ती से ही शुरू होती है... #secondquote #lovequotes #love #lovestory #lovepoem #lovelife #lifebook