Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिक्षक वो हरगिज़ नहीं जो तेज़ दिमाग को ही आगे बढ़ाए,

शिक्षक वो हरगिज़ नहीं जो तेज़ दिमाग को ही आगे बढ़ाए,
शिक्षक वो ही है जो तेज़ के बराबर कमज़ोर को ले आए,
उसके कमजोरियों को पकड़ उसे भी सिखाए  ।

कुछ बस मौकों और किस्मत की मार से चूक जाते है, 
वरना दिल की नज़रों से देखो शायद नज़र आ जाएगी,
उनमे भी जनाब क्या खूब मेहनत और लगन पाए जाते है!!

हाँ ! हर इक कोशिश करने वाले जितने वालों के 
बराबर ही होते है, 
फ़र्क तो बस नज़रिये का है, 
आप खुद किस नज़रिये से देख पाते हैं ।। #NojotoLife
ये उन शिक्षको के लिए है जो अपने कर्तव्य से भागते है, जिनके लिए सिखाना सिर्फ़ सीखे हुए को ही आगे बढ़ाना होता है।
जो नहीं सीखे हो उनको सीखने में उनका वक़्त जाता है।। 
#SadButTrue.. 
#NojotoLife #NojotoFact #NojotoStory #Nojotopoetry
शिक्षक वो हरगिज़ नहीं जो तेज़ दिमाग को ही आगे बढ़ाए,
शिक्षक वो ही है जो तेज़ के बराबर कमज़ोर को ले आए,
उसके कमजोरियों को पकड़ उसे भी सिखाए  ।

कुछ बस मौकों और किस्मत की मार से चूक जाते है, 
वरना दिल की नज़रों से देखो शायद नज़र आ जाएगी,
उनमे भी जनाब क्या खूब मेहनत और लगन पाए जाते है!!

हाँ ! हर इक कोशिश करने वाले जितने वालों के 
बराबर ही होते है, 
फ़र्क तो बस नज़रिये का है, 
आप खुद किस नज़रिये से देख पाते हैं ।। #NojotoLife
ये उन शिक्षको के लिए है जो अपने कर्तव्य से भागते है, जिनके लिए सिखाना सिर्फ़ सीखे हुए को ही आगे बढ़ाना होता है।
जो नहीं सीखे हो उनको सीखने में उनका वक़्त जाता है।। 
#SadButTrue.. 
#NojotoLife #NojotoFact #NojotoStory #Nojotopoetry