मैंने दस्तक तो दी पर उनका दरवाजा ना खुला दस्तावेज कुछ गलत थे दिल में खाता ना खुला.. मैं उनकी जबां का कर्जदार भी कुछ रहा वो पढ़ा किये मुझे पर मुँह ज्यादा ना खुला.. ख्वाब-ओ-तसव्वुर में ही गुजरी फिर जिन्दगी उनके खत में जब मिलने का तकाजा ना खुला.. बेचैन दिनों ने जब बढ़ा दी आवारगी से दिल्लगी आधा सफर तो खुल गया फिर भी आधा ना खुला! -KaushalAlmora #खाता #सफर #दिल्लगी #yqdidi #yqbaba #love PC: HD wallpaper app