दिल की धड़कनें तेरी यादों से गुफ्तगू करती हैं। तेरी गैर मौजूदगी में भी तुझको रूबरू करती हैं। न जाने कब गुजर जाती है रात तेरी याद में, तेरी ख्वाहिशें दीवाना कुछ यूं करती हैं। महक जाती हैं मेरी सांसें तेरी वफाओं से, तेरी वफाएं मेरी सांसों में खुश्बू भरती हैं। चाहे ज़िंदगी हो या मौत हो ये तो रब जाने, अब तो ये सांसें सिर्फ तेरी आरजू करती हैं। कभी करता हूं सजदा कभी करता हूं दुआ, धड़कनें तेरी मोहब्बत में जुस्तजू करती हैं। ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #तेरी_ख्वाहिशें hindi poetry on life love poetry for her poetry lovers urdu poetry