सर्द हवाएँ, दरिया किनारा लहरों का शोर और तुम्हारी बाहों का घेरा जिंदगी की सबसे खूबसूरत शाम गुज़री है साथ तेरे सर्दी के मौसम में, मेरी हथेलियों का ठंडा हो जाना वो, अपने हाथ में मेरा हाथ लेकर, तेरा मेरी हथेलियों को रगड़ना और करीब ले जाता है मुझे......... मुझे गले लगाते हुए.... तेरा वो प्यार भरी नजरो से देखना तेरी बाहों में सिमटी हुई मैं, तेरी धड़कनो को अपने दिल में मेहसूस करती हुई मैं....... ऐसा लगता है जैसे, उस पल में दुनिया थम जाए एक मैं हूँ, और तुम हो......... ©Spl Someone ❤️ #सिंदूरी sham❤️