सुनो... कैसा होता है अहसास जब कोई कहे... क्यूँ करत

सुनो...
कैसा होता है अहसास
जब कोई कहे...
क्यूँ करते हो किसी और से बात 
क्या मैं नहीं हूं आपके साथ... सांसों को जुदाई मार जाती है 
रहते हो पास तो दुनिया जन्नत बना देते हो 💕💕💕💕

इंतज़ार पर दिल मचल जाता है 
आने ख़बर तेरी सांसों को तड़पा जाती है 
नज़र राहों पर रहती ,
और दिल बेकरार रहता 😍😍😍😍💕💕💕💕💕
सुनो...
कैसा होता है अहसास
जब कोई कहे...
क्यूँ करते हो किसी और से बात 
क्या मैं नहीं हूं आपके साथ... सांसों को जुदाई मार जाती है 
रहते हो पास तो दुनिया जन्नत बना देते हो 💕💕💕💕

इंतज़ार पर दिल मचल जाता है 
आने ख़बर तेरी सांसों को तड़पा जाती है 
नज़र राहों पर रहती ,
और दिल बेकरार रहता 😍😍😍😍💕💕💕💕💕