Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो एक बात है, जो मैं तुमसे कहना चाहती हूं यूं

सुनो 
एक बात है, जो मैं तुमसे कहना चाहती हूं 
यूं तो शिकायत मुझे तुमसे बहुत है
पर यह पागलपन देखो
 जब तुम पूछते हो, तो तुम्हारी आंखों में देखती हूं और भूल जाती हूं
हां यह सच है कि भीड़ से हटकर मैं तुमसे मिलना चाहती हूं
क्योंकि मैं तुम्हारे अंतर्मन के शोर को सुनना चाहती हूं
खिलना चाहती हूं, फिर मुरझाना चाहती हूं
क्योंकि अच्छे वक्त में तो तुम हो 
या यूं कह लो, तुम हो तो वक्त अच्छा है
पर वक्त बुरा हो तब भी मैं मन से तुम्हें अपनाना चाहती हूं
यूं तो जिंदगी से मैं भी बहुत कुछ चाहती हूं
पर यह भी सच है
 के उस सुकून को बांटने के लिए में तुम्हें पाना चाहती हूं
हा मुझे तुमसे मोहब्बत है और हमेशा रहेगी
पर कभी मैं भी तुम्हें यह कहते हुए सुनना चाहती हूं
चाहती हूं पर जिस्मानी मोहब्बत नहीं
 रूहानी मोहब्बत है जो में तुमसे चाहती हूं
एक बात है जो मैं तुमसे कहना चाहती हूं
तुम समझ रहे हो ना में तुमसे क्या चाहती हूं?

©Kajal Chouhan
  #love #Emotional #KajalChouhan♥️ #feelings #pyaar #Nojoto #2023 #true #poytry #shayri

love #Emotional KajalChouhan♥️ #feelings #pyaar Nojoto 2023 #true #poytry #shayri

250 Views