Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त ---------- खुद को व्यस्त कर लूँ इतना, कि वक़्त

वक़्त
----------
खुद को व्यस्त कर लूँ इतना, कि
वक़्त ना हो किसी के लिए
कोई पूछे "मिलेगा कब वक़्त तुझे " ,
तो " वक़्त नहीं हैं अभी मेरे पास "
यह कहने का भी, वक़्त ना हो
कर लूँ व्यस्त इतना खुद को, कि
खुद के लिए भी वक़्त ना हो
वक़्त ने वक़्त पर सीखलाया हैं
किसी के पास, किसी के लिए वक़्त नह
यह वक़्त हैं आज का, गुजरा हुआ वक़्त नहीं
पूछो जो वक़्त किसी से, तो
वक़्त बताने का भी उसके पास वक़्त नहीं
वक़्त आज तुम्हारा हैं,
ढा लो सितम जितने भी
आएगा वक़्त मेरा भी
उस वक़्त के आने में भी, ज्यादा वक़्त नहीं
हर वक़्त रहा इंतजार जिस वक़्त का
वक़्त पर ही मिल जाएगा
इंतजार करो उस वक़्त का तुम
यह वक़्त भी बीत जाएगा
जीतेगा यह वक़्त, यह कल का वक़्त बताएगा

©rajnandini 🥰(sapna mahato)🥰 wkt #rajnandini# sapna
वक़्त
----------
खुद को व्यस्त कर लूँ इतना, कि
वक़्त ना हो किसी के लिए
कोई पूछे "मिलेगा कब वक़्त तुझे " ,
तो " वक़्त नहीं हैं अभी मेरे पास "
यह कहने का भी, वक़्त ना हो
कर लूँ व्यस्त इतना खुद को, कि
खुद के लिए भी वक़्त ना हो
वक़्त ने वक़्त पर सीखलाया हैं
किसी के पास, किसी के लिए वक़्त नह
यह वक़्त हैं आज का, गुजरा हुआ वक़्त नहीं
पूछो जो वक़्त किसी से, तो
वक़्त बताने का भी उसके पास वक़्त नहीं
वक़्त आज तुम्हारा हैं,
ढा लो सितम जितने भी
आएगा वक़्त मेरा भी
उस वक़्त के आने में भी, ज्यादा वक़्त नहीं
हर वक़्त रहा इंतजार जिस वक़्त का
वक़्त पर ही मिल जाएगा
इंतजार करो उस वक़्त का तुम
यह वक़्त भी बीत जाएगा
जीतेगा यह वक़्त, यह कल का वक़्त बताएगा

©rajnandini 🥰(sapna mahato)🥰 wkt #rajnandini# sapna