दिल का फ़साना मेरे बेइंतहा मोहब्बत की सच्चाई की गवाही देगा एक दिन ये सारा जमाना, सदियों - सदियों तक दोहराया जाएगा तेरी - मेरी मोहब्बत का अफसाना। तू माने या ना माने सिर्फ तुम्हारा ही हूंँ मैं तो बस तुम्हारे ही प्यार का मारा हूंँ, मिली तो मुझको भी बहुत सी हसीनाएँ थीं पर तुझ पर ही ये दिल हारा हूंँ। ये धरती, ये अम्बर, ये नदियांँ और ये झरने करते हैं हर पल तुम्हारी ही बातें, तुम्हारे लिए ही मैं आया दुनिया में तुम्हारे लिए ही हैं मेरे दिन और मेरी रातें। अगर तू नहीं समझी तो मैं जीते जी मर जाऊंँगा कैसे कहूंँगा दिल का फ़साना, जानता हूंँ मेरा महबूब संगदिल नहीं है निभाएगा मुझसे वो प्यार का याराना। हो चाहे लाख मुश्किलें राह-ए-मोहब्बत में हमारा हर लम्हा तेरा साथ निभाऊँगा, डर ना "एक सोच" जमाने की दुश्वारियों से तेरा हमसाया बन जीवन बिताऊँगा। #दिलकाफ़साना #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #KKSC21 #विशेषप्रतियोगिता