कलाई पर बंधी ये राखी आज भी, कलाई पर बंधी ये राखी आज भी ,भाई तुझे मेरी याद तो दिलाती होगी। तेरे मुंह में घुली मेरे हाथ की बनी मिठाई तुझे मेरे होने का एहसास तो दिलाती होगी । हा ,है तू वतन की रक्षा पर तेनात और है हम एक दूसरे से दूर मगर, भारत माता की रक्षा करते करते, तुझे भी तो कभी बीते हुए रक्षाबंधन की याद सताती होगी । #nojotohindi #rakshabandhan